RRB 2nd Stage Computer Based Test (CBT-II): रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने हाल ही में एक नई सूचना जारी की है, जो CEN No. 03/2024 के तहत होने वाली परीक्षा से जुड़ी है | यह परीक्षा जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो मटेरियल सुपरिंटेंडेंट (DMS), और केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट (CMA) जैसे पदों के लिए है | अगर आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आज हम आपको इस परीक्षा के बरेमे सभी जानकारी को बताने वाले है |
परीक्षा कब और कैसे होगी?
रेलवे भर्ती बोर्ड ने बताया है कि CEN No. 03/2024 के तहत सेकंड स्टेज की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-II) 22 अप्रैल 2025 को मंगलवार के दिन होगी | अभी यह तारीख पक्की नहीं है, यानी इसमें बदलाव भी हो सकता है, लेकिन आपको इसी तारीख को ध्यान में रखकर तैयारी शुरू कर देनी चाहिए | यह परीक्षा ऑनलाइन होगी, जिसमें आपको कंप्यूटर पर सवालों के जवाब देने होंगे |
परीक्षा का शहर और तारीख कैसे पता करें?
अगर आप सोच रहे है कि आपकी परीक्षा किस शहर में होगी और कब होगी, तो इसके लिए RRB एक खास लिंक देगा | यह लिंक परीक्षा से 10 दिन पहले सभी RRB की आधिकारिक वेबसाइटों पर मिलेगा | इस लिंक से आप अपना परीक्षा केंद्र का शहर और सही तारीख देख सकेंगे | इसके साथ ही, अगर आप SC या ST से है, तो आप इस लिंक से अपनी Travel Authority भी डाउनलोड कर सकेंगे जो आपके आने-जाने के लिए मददगार होगा |
ई-कॉल लेटर कब और कैसे मिलेगा?
परीक्षा में शामिल होने के लिए आपको ई-कॉल लेटर की जरूरत पड़ेगी | यह एक तरह का प्रवेश पत्र है, बिना इसके आप परीक्षा केंद्र में नहीं जा सकेंगे | अच्छी बात यह है कि यह ई-कॉल लेटर आपको परीक्षा से 4 दिन पहले डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगा | आपको इसे RRB की वेबसाइट से ही डाउनलोड करना होगा | समय पर इसे ले लें, ताकि आखिरी वक्त में कोई दिक्कत ना हो |
परीक्षा केंद्र पर आधार कार्ड क्यों जरूरी है?
परीक्षा केंद्र पर आपकी पहचान की जाच के लिए आधार कार्ड बहुत जरूरी है | RRB ने कहा है कि यहा आधार से जुड़ी बायोमेट्रिक जाच होगी | इसका मतलब है कि आपकी उंगलियों के निशान या दूसरी जानकारी आधार से मिलाई जाएगी | इसलिए, आपको अपना मूल आधार कार्ड या उसकी ई-वेरिफाइड प्रिंटआउट साथ लानी होगी | अगर आपने अभी तक अपनी पहचान को आधार से नहीं जोड़ा है, तो www.rrbapply.gov.in पर जाकर इसे पूरा कर लें |
RRB की सलाह: सावधान रहें, गलत लोगों से बचें
रेलवे भर्ती बोर्ड ने परीक्षार्थी को साफ कहा है कि वे सिर्फ RRB की आधिकारिक वेबसाइटों पर ही भरोसा करें | कई बार कुछ लोग गलत जानकारी देकर या नौकरी दिलाने का झूठा वादा करके पैसे मागते है | RRB ने चेतावनी दी है कि ऐसे लोगों से सावधान रहें | यहा भर्ती सिर्फ परीक्षा में आपके प्रदर्शन और मेरिट के आधार पर होगी | कोई पैसा या गलत तरीका यहा काम नहीं करेगा |
परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स
तारीखें याद रखें: परीक्षा से 10 दिन पहले शहर और तारीख चेक करें ओर 4 दिन पहले ई-कॉल लेटर डाउनलोड करें |
आधार तैयार रखें: बिना आधार के परीक्षा केंद्र में दिक्कत हो सकती है, इसलिए पहले से चेक कर लें |
पढ़ाई पर ध्यान दें: यह परीक्षा कंप्यूटर पर होगी, तो सवालों की प्रैक्टिस अच्छे से करें |
सही जानकारी लें: RRB की वेबसाइट पर जाकर हर अपडेट देखें, किसी और पर भरोसा ना करे |
CEN No. 03/2024 के तहत होने वाली यह CBT-II परीक्षा आपके लिए बड़ा मौका है | 22 अप्रैल 2025 को होने वाली इस परीक्षा के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें | परीक्षा का शहर, तारीख, और ई-कॉल लेटर समय पर चेक करें | आधार कार्ड साथ रखें और किसी भी गलत जानकारी या धोखे से बचें | RRB की वेबसाइट आपकी सबसे बड़ी मददगार है, तो उसका इस्तेमाल करें |
इसे भी पड़े:
WBBSE Madhyamik Result Date 2025: बंगाल की माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा ओर कैसे देखे
Maharashtra HSC Result 2025 Link: रिजल्ट देखने की स्टेप बाइ स्टेप प्रोसेस, पास ना हुए तो क्या करें?
TNSET Exam Result Date 2025: इस साल पास होने के लिए कितना मार्क्स चाहिए !