Supreme Court Junior Assistant Exam Date, Admit Card Download 2025: जाने कितनी मिलेगी सैलरी

You are currently viewing Supreme Court Junior Assistant Exam Date, Admit Card Download 2025: जाने कितनी मिलेगी सैलरी
Supreme Court Junior Assistant Exam Date, Admit Card Download 2025

Supreme Court Junior Assistant Exam Date, Admit Card Download 2025: सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका आया है | Supreme Court Junior Assistant (JCA) भर्ती 2025 की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके साथ ही Exam Date भी सामने आ गई है | 13 अप्रैल 2025 को होने वाली इस Exam के लिए क्या Eligibility criteria चाहिए ओर Admit Card Download कैसे करना होगा इन सारी जानकारी को आज मै आपको बताने वाला हू |

Exam Date कब है?

Supreme Court Junior Assistant Exam 2025 की पहली स्टेज की लिखित परीक्षा 13 अप्रैल 2025 को होगी | यह तारीख सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर 27 मार्च 2025 को जारी की गई थी जो रविवार के दिन होगी, जिससे परीक्षार्थी को तैयारी के लिए पूरा समय मिल सके | अगर आप इसमें हिस्सा लेने जा रहे है, तो इस Exam Date को अपनी डायरी में नोट कर लें ताकि आपकी तैयारी सही दिशा में चलती रहे |

Exam Pattern कैसा होगा?

Supreme Court Junior Assistant की परीक्षा कई स्टेज में होगी | पहला स्टेज एक Objective Type लिखित परीक्षा होगी, जिसमें 125 सवाल पूछे जाएंगे | ये सवाल चार विषयों से आएंगे General English, General Knowledge, General Aptitude और Computer Knowledge | हर सवाल के लिए 1 मार्क्स मिलेगा और गलत जवाब पर 0.25 मार्क्स कटेगा | इस Exam के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा ओर इसके बाद Typing Test, Computer Test, Descriptive Test और Interview होगा |

Eligibility Criteria क्या है?

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कुछ शर्तें है | आपकी Age 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए, जो 8 मार्च 2025 तक गिनी जाएगी | अगर आप SC, ST या OBC वर्ग से है, तो आपको Age में छूट मिल सकती है | इसके अलावा, आपके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Bachelor’s Degree होनी चाहिए | साथ ही, आपको Computer पर English में 35 शब्द प्रति मिनट की Typing Speed भी चाहिए | अगर आप इन शर्तों को पूरा करते है, तो आप Application कर सकते है |

Application कैसे और कब हुआ?

Supreme Court Junior Assistant भर्ती 2025 के लिए Application की प्रक्रिया 5 फरवरी 2025 से शुरू हुई थी और 8 मार्च 2025 को खत्म हुई थी | यह Application ऑनलाइन तरीके से सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट sci.gov.in पर जाकर करना था | General और OBC परीक्षार्थी को 1000 रुपये फीस देनी थी, जबकि SC, ST और अन्य आरक्षित वर्गों को 250 रुपये | अब Application का समय खत्म हो चुका है, तो जो लोग इसमें शामिल है, वे अब सिर्फ तैयारी पर ध्यान दे |

Supreme Court Junior Assistant Exam Date 2025
Supreme Court Junior Assistant Exam 2025

Admit Card Download कैसे करे?

परीक्षा से पहले आपको Admit Card लेना होगा, जो आपकी परीक्षा का पासपोर्ट है | Supreme Court Junior Assistant Exam 2025 का Admit Card अप्रैल 2025 के पहले हफ्ते में जारी होगा जिसे आप सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है | Admit Card में आपका नाम, Roll Number, Exam Center और समय जैसी जानकारी होगी | इसे डाउनलोड करने के लिए आपको अपना Registration Number और Password डालना होगा |

तैयारी कैसे करें?

13 अप्रैल 2025 की Exam के लिए अभी आपके पास कुछ समय बचा है | सबसे पहले, पिछले साल के सवालों को देखें ताकि आपको अंदाजा हो कि सवाल कैसे आते है | रोजाना English, General Knowledge और Maths के सवालों की Practice करें | Typing Speed बढ़ाने के लिए Computer पर अभ्यास करें | इसके अलावा, Current Affairs के लिए अखबार पढ़ें और Computer की बेसिक जानकारी को Revise करें |

परीक्षा के दिन क्या करें ओर सैलरी कितनी मिलेगी?

Exam वाले दिन सुबह जल्दी उठें और समय पर Exam Center पहुंचें | अपने साथ Admit Card, एक Photo ID (जैसे Aadhaar Card) और जरूरी Stationery ले जाएं | Center पर पहुंचकर शांति से सवाल पढ़ें और जवाब दें | घबराने की जरूरत नहीं है, बस अपनी तैयारी पर भरोसा रखें | समय का ध्यान रखें और पहले उन सवालों को हल करें, जो आपको आसान लगें |

अगर आप सारे स्टेज पास कर लेते है, तो आपको सुप्रीम कोर्ट में Junior Assistant की नौकरी मिलेगी | शुरुआती Salary 35,400 रुपये होगी, जो भत्तों के साथ 72,040 रुपये तक पहुंचेगी |

इसे भी पड़े:

RRB 2nd Stage Computer Based Test (CBT-II): रेलवे का JE, DMS ओर CMA जैसे पदों का परीक्षा होगा इस दिन

WBBSE Madhyamik Result Date 2025: बंगाल की माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा ओर कैसे देखे

Maharashtra HSC Result 2025 Link: रिजल्ट देखने की स्टेप बाइ स्टेप प्रोसेस, पास ना हुए तो क्या करें?

TNSET Exam Result Date 2025: इस साल पास होने के लिए कितना मार्क्स चाहिए !

Rohit Roy

नमस्कार दोस्तों मै Rohit Roy इस वेबसाईट का लेखक हू | मै इस वेबसाईट मै सरकारी योजना, नौकरी ओर परीक्षा से जूरे अपडेट को शेयर करता हू | लैटस्ट सरकारी नौकरी ओर योजना की जानकारी के लिए हमारे साथ जूरे रहे |

Leave a Reply