SBI Clerk Mains Exam Date 2025: प्रीलिम्स के बाद मेंस की परीक्षा होगा इसदिन, जाने कहा पर है कितनी सीट

You are currently viewing SBI Clerk Mains Exam Date 2025: प्रीलिम्स के बाद मेंस की परीक्षा होगा इसदिन, जाने कहा पर है कितनी सीट
SBI Clerk Recruitment 2025

SBI Clerk Recruitment 2025: भारत में बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) हमेशा से एक बड़ा नाम रहा है | हर साल की तरह, इस बार भी SBI ने अपनी क्लर्क भर्ती 2025 की घोषणा कर दी है | अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है और बैंक में काम करने का सपना देखते है, तो ये आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है | इस बार SBI ने 14,191 सीट के लिए भर्ती जारी करने वाली है जिसके लिए आपको कुछ शर्त मानने होंगे जिन्हे आप नीचे पड़ सकते है |

SBI Clerk की आबेदन कब शुरू हुआ है 

SBI ने इस भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना 16 दिसंबर 2024 को जारी की थी | इसके बाद, आवेदन करने की प्रक्रिया 17 दिसंबर 2024 से शुरू हुई और ये 7 जनवरी 2025 तक चली | यानी अगर आपने इस दौरान फॉर्म भरा है, तो अब आपको परीक्षा की तैयारी में जुट जाना चाहिए | अगर नहीं भरा, तो अगले साल का इंतजार करना पड़ेगा |

कौन-कौन आवेदन कर सकता है?

SBI Clerk की नौकरी के लिए आपकी उम्र 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए जो 1 अप्रैल 2024 के हिसाब से देखी जाएगी | अगर आप किसी खास श्रेणी जैसे SC/ST/OBC से है, तो आपको उम्र में छूट भी मिल सकती है | इसके अलाबा आपके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए | डिग्री किसी भी विषय में हो, कोई फर्क नहीं पड़ता बस इतना ध्यान रखें कि आपकी डिग्री 31 दिसंबर 2024 से पहले पूरी हो चुकी हो |

SBI Clerk Mains Exam Date कब है 

SBI Clerk की भर्ती के लिए पहले प्रीलिम्स परीक्षा और इसके बाद मेंस परीक्षा देने परेंगे | प्रीलिम्स में पास होने के बाद ही आप मेंस में जा सकते है | प्रीलिम्स की परीक्षा 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को हुई थी जिसका रिजल्ट 28 मार्च 2025 को आ चुका है | अब मेंस की परीक्षा 10 और 12 अप्रैल 2025 को होने वाली है | दोनों परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी और इसमें सवाल बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे | अगर आप मेंस में भी पास हो जाते है, तो कुछ जगहों पर स्थानीय भाषा का टेस्ट भी देना पड़ सकता है |

Exam Stage Exam Dates Result Date
SBI Clerk Prelims Exam 22nd, 27th, 28th February and 1st March 2025 28th March 2025
SBI Clerk Mains Exam 10th and 12th April 2025 To be announced

कहा पर कितनी सीट है?

इस बार SBI ने 14,191 सीटों का ऐलान किया है जो पूरे देश में फैली है | जैसे कि लखनऊ/नई दिल्ली में 1894, भोपाल में 1317, कोलकाता में 1254, और बिहार में 1111 सीटें है | इसके अलावा लद्दाख जैसे इलाकों के लिए भी 50 खास सीटें रखी गई है | हर राज्य और श्रेणी के हिसाब से सीटें अलग-अलग है, तो आप जिस जगह से है वहां की जानकारी चेक कर लें |

Circle/State Total Vacancies
Lucknow/New Delhi 1894
Bhopal 1317
Kolkata 1254
Bihar 1111
Ahmedabad 1069
Mumbai Metro 915
Maharashtra 803
Jaipur 790
Bangalore 632
Hyderabad 632
Chennai 614
Bhubaneswar 558
Chandigarh 495
Thiruvananthapuram 408
Patna 392
Assam 367
Jammu 201
Ladakh 50
Backlog Vacancies 456
Total Vacancies 14,191

सैलरी कितनी मिलेगी?

SBI Clerk की नौकरी में सैलरी भी अच्छी है, शुरुआती बेसिक सैलरी 26,730 रुपये होगी | इसमें दो अतिरिक्त इंक्रीमेंट भी शामिल है, जो ग्रेजुएट्स को मिलते है | बड़े शहरों जैसे मुंबई में कुल सैलरी 46,000 रुपये तक हो सकती है, जिसमें महंगाई भत्ता (DA) और दूसरे भत्ते जुड़ते है | इसके साथ ही 6 महीने का प्रोबेशन पीरियड भी होगा, जिसमें आपकी परफॉर्मेंस देखी जाएगी |

आवेदन कैसे करना था?

अगर आपने अभी तक फॉर्म नहीं भरा, तो अब मौका नहीं है | लेकिन अगली बार के लिए बता दें कि आवेदन SBI की वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर करना था | वहां “Careers” सेक्शन में जाकर “Apply Online” पर क्लिक करना था। फिर अपना नाम, नंबर, ईमेल जैसी जानकारी भरनी थी | फोटो, साइन और कुछ जरूरी कागजात अपलोड करने थे ओर आखिर में 750 रुपये की फीस देनी थी, जो जनरल, OBC और EWS वालों के लिए थी | SC/ST और दिव्यांग लोगों को फीस नहीं देनी पड़ती है |

इसे भी पड़े:

Bihar Civil Service Protsahan Yojana 2025: बिहार सरकार छात्रों को पाड़ाई के लिए देगा 1 लाख रुपये

Namo Shetkari Yojana 2025: किसानों के लिए एक नई उम्मीद, मिलेगा सालाना 6000 रुपये

Supreme Court Junior Assistant Exam Date, Admit Card Download 2025: जाने कितनी मिलेगी सैलरी

RRB 2nd Stage Computer Based Test (CBT-II): रेलवे का JE, DMS ओर CMA जैसे पदों का परीक्षा होगा इस दिन

Rohit Roy

नमस्कार दोस्तों मै Rohit Roy इस वेबसाईट का लेखक हू | मै इस वेबसाईट मै सरकारी योजना, नौकरी ओर परीक्षा से जूरे अपडेट को शेयर करता हू | लैटस्ट सरकारी नौकरी ओर योजना की जानकारी के लिए हमारे साथ जूरे रहे |

Leave a Reply