IDBI बैंक ने हाल ही में IDBI Junior Assistant Manager Recruitment 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है | यह उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका है जो बैंक में नौकरी करना चाहते है और अपना करियर बनाना चाहते है | इस भर्ती के तहत कुल 650 पदों पर लोग चुने जाएंगे | अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते है, तो आज हम आपको इसकी सभी डिटेल्स को बताएंगे |
IDBI JAM Eligibility Criteria क्या है
IDBI Junior Assistant Manager Recruitment 2025 के लिए कुछ शर्तें है, जो हर आवेदक को पूरी करनी होंगी | सबसे पहले, आपकी उम्र 1 मार्च 2025 तक 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए | यानी आपका जन्म 1 मार्च 2000 से पहले और 1 मार्च 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए | दूसरी बात, आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए | कोई भी स्ट्रीम हो, बस डिग्री पूरी होनी चाहिए | जबकि डिप्लोमा करने वाले इस भर्ती के लिए योग्य नहीं होंगे | साथ ही, आपको कंप्यूटर चलाना आना चाहिए, क्योंकि आजकल बैंक का सारा काम ऑनलाइन होता है |
IDBI JAM 2025 के लिए वैकन्सी कितनी है
IDBI JAM की सिलेक्शन कैसे होगा?
IDBI JAM की सिलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से होने वाला है, जो 6 अप्रैल 2025 को होगा | यह टेस्ट 200 नंबर का होगा और इसमें आपको 2 घंटे मिलेंगे | इसमें इंग्लिश, मैथ्स, रीजनिंग, और बैंकिंग से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे ओर जो लोग इस टेस्ट में पास होंगे, उन्हें दूसरा स्टेप यानी Interview के लिए बुलाया जाएगा | इंटरव्यू में आपकी बातचीत और आत्मविश्वास देखा जाएगा | दोनों स्टेप में अच्छा करने वालों को ही नौकरी मिलेगी |
IDBI JAM Apply कैसे करें?
IDBI Junior Assistant Manager Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने के लिए आपको IDBI बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.idbibank.in पर जाना होगा | वहा “करियर” सेक्शन में जाकर IDBI Junior Assistant Manager Recruitment 2025 का ऑप्शन ढूंढना होगा ओर इसके बाद “ऑनलाइन अप्लाई” पर क्लिक करें | एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स, पढ़ाई की जानकारी और कुछ डॉक्यूमेंट्स जैसे फोटो, साइन और डिग्री अपलोड करनी होगी |
सब भरने के बाद आपको फीस जमा करनी होगी | जनरल और OBC वालों के लिए फीस 1050 रुपये है, जबकि SC, ST और दिव्यांगों के लिए 250 रुपये | फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 12 मार्च 2025 है |
IDBI JAM की सैलरी कितनी है
अगर आप IDBI Junior Assistant Manager में चुन लिए गए, तो आपको पहले 1 साल का PGDBF कोर्स करना होगा | इस दौरान आपको पहले 6 महीने 5000 रुपये महीना और फिर 2 महीने की इंटर्नशिप में 15,000 रुपये महीना मिलेंगे | कोर्स पूरा होने के बाद आपको जूनियर असिस्टेंट मैनेजर की नौकरी मिलेगी | इस नौकरी में आपकी सैलरी 6.14 लाख से 6.50 लाख रुपये सालाना होगी, जो शहर के हिसाब से थोड़ी कम-ज्यादा हो सकती है |
तैयारी कैसे करें?
IDBI jAM के ऑनलाइन टेस्ट के लिए आपको अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए | इंग्लिश में ग्रामर और रीडिंग, मैथ्स में आसान गणित, रीजनिंग में दिमागी सवाल और बैंकिंग की बेसिक जानकारी पर फोकस करें | रोज थोड़ा-थोड़ा पढ़ें और पुराने पेपर सॉल्व करें जिससे आपको टेस्ट का पैटर्न समझ आएगा और कॉन्फिडेंस बढ़ेगा | इंटरव्यू के लिए अपनी बातचीत और जनरल नॉलेज को बेहतर करें |
इसे भी पड़े:
CBSE Class 10th Result 2025 Online Check: घर बैठे रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका
IBPS Clerk Recruitment 2025: बैंक में नौकरी का शानदार मौका, 47,920 रुपये का सैलरी
Bihar Civil Service Protsahan Yojana 2025: बिहार सरकार छात्रों को पाड़ाई के लिए देगा 1 लाख रुपये