IDBI Junior Assistant Manager Recruitment 2025: 650 पदों के लिए आवेदन शुरू, जल्दी करें!

You are currently viewing IDBI Junior Assistant Manager Recruitment 2025: 650 पदों के लिए आवेदन शुरू, जल्दी करें!
IDBI Junior Assistant Manager Recruitment 2025

IDBI बैंक ने हाल ही में IDBI Junior Assistant Manager Recruitment 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है | यह उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका है जो बैंक में नौकरी करना चाहते है और अपना करियर बनाना चाहते है | इस भर्ती के तहत कुल 650 पदों पर लोग चुने जाएंगे | अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते है, तो आज हम आपको इसकी सभी डिटेल्स को बताएंगे |

IDBI JAM Eligibility Criteria क्या है 

IDBI Junior Assistant Manager Recruitment 2025 के लिए कुछ शर्तें है, जो हर आवेदक को पूरी करनी होंगी | सबसे पहले, आपकी उम्र 1 मार्च 2025 तक 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए | यानी आपका जन्म 1 मार्च 2000 से पहले और 1 मार्च 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए | दूसरी बात, आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए | कोई भी स्ट्रीम हो, बस डिग्री पूरी होनी चाहिए | जबकि डिप्लोमा करने वाले इस भर्ती के लिए योग्य नहीं होंगे | साथ ही, आपको कंप्यूटर चलाना आना चाहिए, क्योंकि आजकल बैंक का सारा काम ऑनलाइन होता है |

IDBI JAM 2025 के लिए वैकन्सी कितनी है 

IDBI Junior Assistant Manager 2025 में कुल 650 वैकेंसी निकली है, जो पूरे भारत के लिए है | इनमें अनारक्षित (UR) के लिए 260, SC के लिए 100, ST के लिए 54, EWS के लिए 65 और OBC के लिए 171 पद है | यह भर्ती PGDBF कोर्स के जरिए होगी, जो 1 साल का है | वैकेंसी देशभर में फैली है और सिलेक्शन के बाद ट्रेनिंग मणिपाल (पश्चिम और दक्षिण जोन) या निट्टे (पूर्व और उत्तर जोन) में होगी | ज्यादा जानकारी के लिए IDBI की वेबसाइट चेक करे |

Category Number of Vacancies
Unreserved (UR) 260
Scheduled Caste (SC) 100
Scheduled Tribe (ST) 54
Economically Weaker Section (EWS) 65
Other Backward Class (OBC) 171
Total 650

IDBI JAM की सिलेक्शन कैसे होगा?

IDBI JAM की सिलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से होने वाला है, जो 6 अप्रैल 2025 को होगा | यह टेस्ट 200 नंबर का होगा और इसमें आपको 2 घंटे मिलेंगे | इसमें इंग्लिश, मैथ्स, रीजनिंग, और बैंकिंग से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे ओर जो लोग इस टेस्ट में पास होंगे, उन्हें दूसरा स्टेप यानी Interview के लिए बुलाया जाएगा | इंटरव्यू में आपकी बातचीत और आत्मविश्वास देखा जाएगा | दोनों स्टेप में अच्छा करने वालों को ही नौकरी मिलेगी |

IDBI JAM Apply कैसे करें?

IDBI Junior Assistant Manager Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने के लिए आपको IDBI बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.idbibank.in पर जाना होगा | वहा “करियर” सेक्शन में जाकर IDBI Junior Assistant Manager Recruitment 2025 का ऑप्शन ढूंढना होगा ओर इसके बाद “ऑनलाइन अप्लाई” पर क्लिक करें | एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स, पढ़ाई की जानकारी और कुछ डॉक्यूमेंट्स जैसे फोटो, साइन और डिग्री अपलोड करनी होगी |

सब भरने के बाद आपको फीस जमा करनी होगी | जनरल और OBC वालों के लिए फीस 1050 रुपये है, जबकि SC, ST और दिव्यांगों के लिए 250 रुपये | फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 12 मार्च 2025 है |

IDBI JAM की सैलरी कितनी है 

अगर आप IDBI Junior Assistant Manager में चुन लिए गए, तो आपको पहले 1 साल का PGDBF कोर्स करना होगा | इस दौरान आपको पहले 6 महीने 5000 रुपये महीना और फिर 2 महीने की इंटर्नशिप में 15,000 रुपये महीना मिलेंगे | कोर्स पूरा होने के बाद आपको जूनियर असिस्टेंट मैनेजर की नौकरी मिलेगी | इस नौकरी में आपकी सैलरी 6.14 लाख से 6.50 लाख रुपये सालाना होगी, जो शहर के हिसाब से थोड़ी कम-ज्यादा हो सकती है |

तैयारी कैसे करें?

IDBI jAM के ऑनलाइन टेस्ट के लिए आपको अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए | इंग्लिश में ग्रामर और रीडिंग, मैथ्स में आसान गणित, रीजनिंग में दिमागी सवाल और बैंकिंग की बेसिक जानकारी पर फोकस करें | रोज थोड़ा-थोड़ा पढ़ें और पुराने पेपर सॉल्व करें जिससे आपको टेस्ट का पैटर्न समझ आएगा और कॉन्फिडेंस बढ़ेगा | इंटरव्यू के लिए अपनी बातचीत और जनरल नॉलेज को बेहतर करें |

इसे भी पड़े:

CBSE Class 10th Result 2025 Online Check: घर बैठे रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका

IBPS Clerk Recruitment 2025: बैंक में नौकरी का शानदार मौका, 47,920 रुपये का सैलरी

SBI Clerk Mains Exam Date 2025: प्रीलिम्स के बाद मेंस की परीक्षा होगा इसदिन, जाने कहा पर है कितनी सीट

Bihar Civil Service Protsahan Yojana 2025: बिहार सरकार छात्रों को पाड़ाई के लिए देगा 1 लाख रुपये

Rohit Roy

नमस्कार दोस्तों मै Rohit Roy इस वेबसाईट का लेखक हू | मै इस वेबसाईट मै सरकारी योजना, नौकरी ओर परीक्षा से जूरे अपडेट को शेयर करता हू | लैटस्ट सरकारी नौकरी ओर योजना की जानकारी के लिए हमारे साथ जूरे रहे |

Leave a Reply