Airports Authority of India (AAI) ने हाल ही में जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के पदों के लिए भर्ती का ऐलान किया है | यह एक सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है, जो युवाओं को देश की नागरिक उड्डयन सेवा में योगदान देने का अवसर देता है | इस नौकरी के लिए आपको साइंस मै बैच्लर डिग्री होना चाहिए ओर इस नौकरी के लिए टोटल वैकन्सी 309 तक होने वाला है |
कितना है वैकन्सी
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने विज्ञापन संख्या 02/2025/CHQ के तहत जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के लिए कुल 309 पदों की भर्ती निकाली है | इनमें से 125 पद सामान्य वर्ग (UR) के लिए, 30 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), 72 पद ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), 55 पद अनुसूचित जाति (SC) और 27 पद अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित है | दिव्यांग उम्मीदवारों (PwBD) के लिए भी कुछ खास श्रेणियों में 7 सीटें रखी गई है | यह संख्या बदल भी सकती है, क्योंकि AAI के पास इसे घटाने-बढ़ाने का अधिकार है |
Category | Number of Vacancies |
---|---|
Total Vacancies | 309 |
Unreserved (UR) | 125 |
Economically Weaker Section (EWS) | 30 |
OBC (Non-Creamy Layer) | 72 |
Scheduled Caste (SC) | 55 |
Scheduled Tribe (ST) | 27 |
PwBD (Category C) | 07 |
PwBD (Categories A, B, D & E) | 00 |
Eligibility Criteria क्या है
इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास साइंस में बैचलर डिग्री (BSC) होनी चाहिए, जिसमें Physics and Maths Subject या फिर किसी भी स्ट्रीम में इंजीनियरिंग की डिग्री (B.E./B.Tech) होनी चाहिए | इसके अलावा, परीक्षार्थी को अंग्रेजी बोलने और लिखने में अच्छी पकड़ होनी चाहिए | 10वीं या 12वीं में अंग्रेजी का विषय होना भी जरूरी है | डिग्री किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होनी चाहिए ओर जो लोग फाइनल सेमेस्टर या फाइनल ईयर में है, वे भी आवेदन कर सकते है लेकिन उन्हें बाद में पूरी डिग्री दिखानी होगी |
उम्र की सीमा क्या है?
इस पद के लिए अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए, जो 24 मई 2025 तक गिनी जाएगी | हालांकि, कुछ लोगों को उम्र में छूट मिलेगी | SC/ST वालों को 5 साल, OBC (नॉन-क्रीमी लेयर) वालों को 3 साल, और दिव्यांग (PwBD) उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी | अगर कोई एक्स-सर्विसमैन है और उसने 5 साल से ज्यादा सेना में काम किया है, तो उसे भी 5 साल की छूट मिलेगी | AAI में पहले से काम कर रहे कर्मचारियों को 10 साल तक की छूट दी जा सकती है |
Category | Age Limit Details |
---|---|
General (UR) | Maximum 27 years as of 24.05.2025 |
SC/ST | Maximum 32 years (27 + 5 years relaxation) |
OBC (Non-Creamy Layer) | Maximum 30 years (27 + 3 years relaxation) |
PwBD (Persons with Benchmark Disability) | Maximum 37 years (27 + 10 years relaxation, if post is suitable) |
Ex-Servicemen | Maximum 32 years (27 + 5 years relaxation for 5+ years of military service) |
AAI Regular Employees | Maximum 37 years (27 + up to 10 years relaxation for those who completed probation |
Online Application कैसे करना है?
आवेदन की प्रक्रिया 25 अप्रैल 2025 से शुरू होगी और 24 मई 2025 तक चलेगी | आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जो AAI की वेबसाइट www.aai.aero पर जाकर करना होगा | इसके लिए आपके पास एक वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए | आवेदन फीस 1000 रुपये है, जो ऑनलाइन ही जमा करनी होगी | लेकिन SC/ST, दिव्यांग, AAI में अप्रेंटिसशिप कर चुके लोग और महिला उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी पड़ेगी |
सैलरी कितनी मिलेगी
इस नौकरी में सैलरी जूनियर एग्जीक्यूटिव की पे-स्केल 40,000 रुपये से 1,40,000 रुपये तक है | इसके अलावा महंगाई भत्ता, 35% भत्ते, HRA, मेडिकल सुविधाएं और ग्रेच्युटी जैसे फायदे भी मिलेंगे | कुल मिलाकर सालाना CTC करीब 13 लाख रुपये तक हो सकता है | ट्रेनिंग के दौरान भी सैलरी मिलेगी, और नौकरी पक्की होने के बाद आपको पूरे भारत में कहीं भी पोस्टिंग मिल सकती है |
सिलेक्शन कैसे होगा?
सिलेक्शन के लिए पहले एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा, जिसकी तारीख बाद में AAI की वेबसाइट पर बताई जाएगी | इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, टेस्ट पास करने वालों को आगे की प्रक्रिया जैसे वॉयस टेस्ट, साइकोएक्टिव सब्सटेंस टेस्ट, साइकोलॉजिकल टेस्ट और मेडिकल चेकअप के लिए बुलाया जाएगा | सभी टेस्ट पास करने और दस्तावेजों की जांच के बाद ही नौकरी मिलेगी | सेलेक्टेड लोगों को ट्रेनिंग भी करनी होगी, जिसमें ICAO language proficiency level 4 हासिल करना जरूरी है |
इसे भी पड़े:
IDBI Junior Assistant Manager Recruitment 2025: 650 पदों के लिए आवेदन शुरू, जल्दी करें!
CBSE Class 10th Result 2025 Online Check: घर बैठे रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका
IBPS Clerk Recruitment 2025: बैंक में नौकरी का शानदार मौका, 47,920 रुपये का सैलरी