Bihar Civil Court Clerk Result 2025: आसानी से चेक करे ओर देखे अपना नाम है या नहीं

You are currently viewing Bihar Civil Court Clerk Result 2025: आसानी से चेक करे ओर देखे अपना नाम है या नहीं

Bihar Civil Court Clerk Result 2025 उन सभी परीक्षार्थी के लिए एक बड़ी खबर लेकर आया है, जो इस परीक्षा का इंतजार कर रहे थे | यह परीक्षा बिहार के सिविल कोर्ट में क्लर्क के पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी | 22 दिसंबर 2024 को हुया इस कोर्ट क्लर्क की रिजल्ट आचूकी है | इसबर माना जा रहा है की टोटल 3,325 पदों पर भर्ती लिया जाएगा जबकि इसबर हमे कट-ऑफ 60 तक देखने मिल सकता है |

Bihar Civil Court Clerk की रिजल्ट कब आएगा?

सूत्रों की मानें तो बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क की रिजल्ट अप्रैल 2025 के पहले या दूसरे हफ्ते में आ सकता है | हालांकि, अभी तक बिहार सिविल कोर्ट की ओर से कोई आधिकारिक तारीख नहीं बताई गई है | लेकिन इतना तय है कि यह रिजल्ट जल्द ही पटना जिला कोर्ट की वेबसाइट पर जारी होगा | यह परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को हुई थी, और इसके बाद Answer Key भी जारी हो चुकी है | अब रिजल्ट का ऐलान होने में ज्यादा देर नहीं लगेगी |

Bihar Civil Court Clerk Result कैसे चेक करें?

रिजल्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले बिहार सिविल कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट patna.dcourts.gov.in पर जाएं ओर होमपेज पर “Recruitment” या “Latest Announcements” का सेक्शन ढूंढें | इसके बाद Bihar Civil Court Clerk Result 2025 नाम का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें | लिंक खुलते ही एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें चुने गए उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे | आप अपना रोल नंबर ढूंढकर देख सकते है कि आप पास हुए या नहीं | इस PDF को Download करके रख लें, क्योंकि आगे काम आएगा |

परीक्षा का पैटर्न कैसा था?

बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा 90 marks की थी जिसमे Hindi, English, General Knowledge, Mathematics, Reasoning ओर Computer Science जैसे विषयों से सवाल पूछे गए थे | यह परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी, पहली सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी दोपहर 2 से 4 बजे तक | सवालों का स्तर आसान से मध्यम बताया गया था, जिन उम्मीदवारों ने अच्छी तैयारी की थी उनके लिए यह परीक्षा पास करना मुश्किल नहीं रहा होगा |

कट-ऑफ मार्क्स क्या होंगे?

बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क रिजल्ट 2025 के साथ कट-ऑफ मार्क्स भी जारी होंगे जो अलग-अलग श्रेणियों जैसे जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी के लिए अलग-अलग हो सकती है | कट-ऑफ इस बात पर निर्भर करती है कि परीक्षा में कितने लोग शामिल हुए, सवाल कितने मुश्किल थे और सबसे ज्यादा मार्क्स किसने हासिल किए | जानकारों का कहना है कि जनरल वर्ग के लिए कट-ऑफ 70-75 के बीच और अन्य वर्गों के लिए 60-65 के आसपास हो सकती है |

रिजल्ट के बाद क्या करें?

रिजल्ट आने के बाद सबसे पहले अपना नाम या रोल नंबर चेक करें ओर अगर आप पास है, तो अब मेन्स की तैयारी शुरू कर दें | अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है, तो निराश ना हो, यह पहली कोशिश थी और आगे भी मौके आएंगे | अपनी कमियों को समझें और अगली बार बेहतर तैयारी करें | पास होने वाले उम्मीदवारों को अपने सारे दस्तावेज जैसे मार्कशीट, पहचान पत्र और जाति प्रमाण पत्र तैयार रखना चाहिए, क्योंकि इंटरव्यू के दौरान इनकी जरूरत पड़ेगी |

कितने पदों के लिए भर्ती हो रही है?

Bihar Civil Court Clerk 2025 के तहत कुल 3,325 पदों को भरा जाएगा जो एक बड़ी संख्या है, जिसके कारण उम्मीदवारों में उत्साह भी ज्यादा है | इन पदों पर नौकरी पाने वाले लोग बिहार के अलग-अलग सिविल कोर्ट में काम करेंगे | यह नौकरी स्थायी और सुरक्षित मानी जाती है, इसलिए लोग इसे पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है |

Bihar Civil Court Clerk की सैलरी

बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क की सैलरी 7वें वेतन आयोग के लेवल-4 के तहत शुरू होती है, जहा बेसिक सैलरी 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक है | शुरुआत में मासिक वेतन 36,000 से 40,000 रुपये होता है ओर प्रोबेशन पीरियड (2 साल) में सिर्फ बेसिक सैलरी मिलती है जबकि बाद में भत्ते जैसे DA, HRA, TA जुड़ते है | इक्स्पीरीअन्स और प्रमोशन के साथ सैलरी 1 लाख से ज्यादा हो सकती है |

इसे भी पड़े:

PM Internship Scheme 2025: 5,000 रुपये महिना पाने के लिए अभी करे आबेदन, जाने लास्ट तारीख

AAI Junior Executive (Air Traffic Control) Recruitment 2025: आवेदन कब और कैसे करना है?

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 20th Installment Date 2025: कब आएगा 20वीं किस्त पैसा ओर क्या नया हो सकता है

IDBI Junior Assistant Manager Recruitment 2025: 650 पदों के लिए आवेदन शुरू, जल्दी करें!

Rohit Roy

नमस्कार दोस्तों मै Rohit Roy इस वेबसाईट का लेखक हू | मै इस वेबसाईट मै सरकारी योजना, नौकरी ओर परीक्षा से जूरे अपडेट को शेयर करता हू | लैटस्ट सरकारी नौकरी ओर योजना की जानकारी के लिए हमारे साथ जूरे रहे |

Leave a Reply