IBPS Clerk Recruitment 2025: बैंक में नौकरी का शानदार मौका, 47,920 रुपये का सैलरी

You are currently viewing IBPS Clerk Recruitment 2025: बैंक में नौकरी का शानदार मौका, 47,920 रुपये का सैलरी
IBPS Clerk Recruitment 2025

अगर आप बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे है, तो IBPS Clerk Recruitment 2025 आपके लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है | हर साल की तरह इस बार भी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) देश के बड़े सरकारी बैंकों में क्लर्क की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने जा रहा है | यह भर्ती उन युवाओं के लिए खास है जो बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर शुरू करना चाहते है | इस बार यह भर्ती 2025-26 के लिए होगी और इसे CRP-CSA XV कहा जा रहा है |

IBPS Clerk की परीक्षा कब होगी?

IBPS ने अपनी सालाना कैलेंडर में बताया है कि प्रीलिम्स परीक्षा 6, 7, 13 और 14 दिसंबर 2025 को होगी | इसके बाद मेन्स परीक्षा 1 फरवरी 2026 को होगी, यानी आपके पास तैयारी के लिए अभी काफी समय है | इन तारीखों को नोट कर लें ताकि आप अपनी पढ़ाई का प्लान बना सकें |

Details Tentative Date
Notification Release Date October 2025
Online Application Start October 2025
Online Application End November 2025
Prelims Exam Dates 6, 7, 13, 14 December 2025
Mains Exam Date 1 February 2026
Prelims Result Date January 2026
Mains Result Date April 2026

IBPS Clerk 2025 की आधिकारिक सूचना यानी नोटिफिकेशन अक्टूबर 2025 में आने की उम्मीद है | हालांकि, कुछ वेबसाइट्स का कहना है कि यह जुलाई 2025 में भी आ सकती है | लेकिन ज्यादातर जानकार मानते है कि अक्टूबर में यह नोटिफिकेशन IBPS की वेबसाइट www.ibps.in पर जारी होगा | जैसे ही यह आएगा, आप ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे  |

कौन आवेदन कर पाएगा?

इस भर्ती के लिए आपकी उम्र 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए ओर आपके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है | साथ ही, आपको कंप्यूटर चलाना आना चाहिए और जिस राज्य से आप आवेदन कर रहे है, वहां की स्थानीय भाषा बोलना-लिखना आना चाहिए | अगर आप इन सबको पूरा करते है, तो यह नौकरी आपके लिए है |

वैकन्सी ओर सैलरी कितनी मिलेगी?

अभी तक IBPS ने 2025 की सटीक वैकेंसी की संख्या नहीं बताई है | लेकिन पिछले साल यानी 2024 में 6128 पदों की भर्ती हुई थी तो इस बार भी लगभग इतने ही या इससे ज्यादा पद हो सकते है | सही संख्या नोटिफिकेशन आने के बाद पता चलेगी | ये नौकरियां देश के अलग-अलग राज्यों और बैंकों में बंटी होंगी |

IBPS क्लर्क की नौकरी में शुरुआती सैलरी 19,900 रुपये से 47,920 रुपये तक होती है | इसमें 19,900 रुपये बेसिक पे होती है ओर इसके अलावा आपको महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, मेडिकल भत्ता और ट्रांसपोर्ट भत्ता भी मिलता है | शुरू में आपकी सैलरी करीब 29,453 रुपये महीने होगी जो शहर के हिसाब से थोड़ी बदल सकती है |

परीक्षा का तरीका कैसा होगा?

इस भर्ती में दो परीक्षाएं होंगी, पहली प्रीलिम्स और दूसरी मेन्स | प्रीलिम्स में 100 सवाल होंगे, जिन्हें 1 घंटे में हल करना होगा जिसमे अंग्रेजी, गणित और रीजनिंग से सवाल आएंगे | मेन्स में 190 सवाल होंगे और इसके लिए 160 मिनट मिलेंगे ओर इसमें गणित, रीजनिंग, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और कंप्यूटर के सवाल होंगे | दोनों परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं के साथ हिंदी-अंग्रेजी में भी उपलब्ध होंगी | हलाकी, गलत जवाब पर 0.25 मार्क्स कटेंगे, इसलिए सोच-समझकर जवाब देना होगा |

आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए आपको IBPS की वेबसाइट पर जाना होगा ओर अपना नाम, फोन नंबर, ईमेल ओर जरूरी जानकारी के साथ रेजिस्ट्रैशन करना परेगा | इसके बाद अपनी फोटो, हस्ताक्षर और डिग्री जैसे दस्तावेज अपलोड करना होगा | फिर आवेदन फीस जमा करने होंगे | जनरल वर्ग के लिए शुल्क 850 रुपये और SC/ST/PWD के लिए 175 रुपये है | सब कुछ भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें और उसकी कॉपी अपने पास रख लें |

इसे भी पड़े:

SBI Clerk Mains Exam Date 2025: प्रीलिम्स के बाद मेंस की परीक्षा होगा इसदिन, जाने कहा पर है कितनी सीट

Bihar Civil Service Protsahan Yojana 2025: बिहार सरकार छात्रों को पाड़ाई के लिए देगा 1 लाख रुपये

Namo Shetkari Yojana 2025: किसानों के लिए एक नई उम्मीद, मिलेगा सालाना 6000 रुपये

Supreme Court Junior Assistant Exam Date, Admit Card Download 2025: जाने कितनी मिलेगी सैलरी

Rohit Roy

नमस्कार दोस्तों मै Rohit Roy इस वेबसाईट का लेखक हू | मै इस वेबसाईट मै सरकारी योजना, नौकरी ओर परीक्षा से जूरे अपडेट को शेयर करता हू | लैटस्ट सरकारी नौकरी ओर योजना की जानकारी के लिए हमारे साथ जूरे रहे |

Leave a Reply