SEBA HSLC Exam Result Date 2025: असम के छात्रों के लिए हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) परीक्षा बेहद खास होती है | यह उनकी जिंदगी का पहला बड़ा इम्तिहान होता है, जिसके नतीजे उनके भविष्य को नई दिशा देते है | अगर आप भी 2025 SEBA HSLC परीक्षा के रिजल्ट की तारीख जानना चाहते है, तो आज हम आपको बताएंगे कि SEBA HSLC रिजल्ट 2025 कब आएगा, इसे कैसे चेक कर सकते है और इससे जुड़ी हर जरूरी बात |
SEBA HSLC Exam 2025 कब हुया है
असम में बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (SEBA) हर साल 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है जो आमतौर पर फरवरी और मार्च के महीने में होती है | 2025 की बात करें तो SEBA ने पहले ही घोषणा कर दी है कि इस बार परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 3 मार्च तक चलेगी | इसमें लाखों छात्र हिस्सा लेते है और अपने सपनों की पहली सीढ़ी चढ़ने की कोशिश करते है |
2025 SEBA HSLC Exam Result कब आएगा
अब सवाल यह है कि SEBA HSLC 2025 का रिजल्ट कब आएगा? पिछले कुछ सालों के पैटर्न को देखें तो SEBA आमतौर पर परीक्षा खत्म होने के 45 से 60 दिनों के अंदर रिजल्ट घोषित कर देता है | 2024 में परीक्षा मार्च में खत्म हुई थी और रिजल्ट 20 अप्रैल को आया था | इस हिसाब से अगर 2025 की परीक्षा 3 मार्च को खत्म होगी, तो रिजल्ट अप्रैल के आखिरी हफ्ते या मई के पहले हफ्ते में आने की उम्मीद है | यानी 20 अप्रैल से 5 मई के बीच कभी भी नतीजे घोषित हो सकते है | हालांकि, यह सिर्फ एक अनुमान है सटीक तारीख के लिए SEBA की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें |
रिजल्ट का ऐलान कैसे होता है?
SEBA हर साल रिजल्ट की तारीख से एक-दो दिन पहले इसकी घोषणा करता है | यह खबर अखबारों, टीवी और ऑनलाइन वेबसाईट मै फैल जाती है | रिजल्ट आने से पहले बोर्ड एक नोटिफिकेशन जारी करता है, जिसमें तारीख और समय बताया जाता है | पिछले साल रिजल्ट सुबह 10:30 बजे घोषित किया गया था ओर इस बार भी कुछ ऐसा ही होने की संभावना है | इसलिए छात्रों को सलाह है कि अप्रैल के मध्य से ही तैयार रहें और नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें |
SEBA HSLC Exam Result कैसे चेक करें?
रिजल्ट आने के बाद उसे देखने के लिए आपको इंटरनेट और अपना रोल नंबर चाहिए | रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें |
वेबसाइट पर जाएं: SEBA की ऑफिशियल वेबसाइट sebaonline.org या resultsassam.nic.in पर जाएं |
लिंक ढूंढें: होमपेज पर “HSLC Result 2025” का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें |
डिटेल्स डालें: अपना रोल नंबर और दूसरी जरूरी जानकारी भरें |
रिजल्ट देखें: सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा | इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकालकर रख लें |
अगर वेबसाइट पर भीड़ हो या इंटरनेट ना चले, तो आप SMS के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते है | इसके लिए SEBA हर साल एक नंबर जारी करता है, जिस पर मैसेज भेजकर नतीजे पता किए जा सकते है |
SEBA HSLC 2025 का पास मार्क्स क्या है
SEBA HSLC में पास होने के लिए हर सब्जेक्ट में कम से कम 30% नंबर लाने जरूरी है | यानी अगर कोई पेपर 100 नंबर का है, तो उसमें 30 नंबर चाहिए | साथ ही, सभी सब्जेक्ट्स को मिलाकर भी 30% मार्क्स होने चाहिए | अगर कोई छात्र एक या दो सब्जेक्ट में फेल हो जाता है, तो उसके लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का मौका मिलता है जो जून या जुलाई में होती है |
रिजल्ट आने के बाद छात्रों के सामने कई रास्ते खुलते है | जो पास हो जाते है, वे 11वीं कक्षा में दाखिला ले सकते है | आप साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स में से कोई भी स्ट्रीम चुन सकते है | अगर किसी को अपने नंबरों पर शक हो, तो वे री-चेकिंग के लिए अप्लाई कर सकते है | इसके लिए SEBA की वेबसाइट पर फॉर्म भरना होता है और थोड़ी फीस देनी पड़ती है |
2024 का हाल क्या था
2024 में SEBA HSLC का पास प्रतिशत 75.7% था जबकि कुल 4,19,078 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 3 लाख से ज्यादा पास हुए थे | टॉपर अनुराग डोलोई ने 593 अंक हासिल किए थे | इस बार भी छात्रों से उम्मीद है कि वे मेहनत करेंगे और अच्छे नंबर लाएंगे | रिजल्ट चेक करने से लेकर आगे की पढ़ाई तक, हर कदम पर सावधानी और समझदारी से काम लें ताकि आप भी टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हो सकें |
इसे भी पड़े:
TNSET Exam Result Date 2025: इस साल पास होने के लिए कितना मार्क्स चाहिए !
MAH MCA CET Exam Updates 2025: सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और सफलता के लिए टिप्स
Maiya Samman Yojana 2025: झारखंड की महिलाओं को आब मिलेगा हर महीने 2500 रुपये
8th Pay Commission For Pensioners: इस कमिशन से जाने कितनी बड़ेगी पेंशनर्स की सैलरी