Supreme Court Junior Assistant Exam Date, Admit Card Download 2025: सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका आया है | Supreme Court Junior Assistant (JCA) भर्ती 2025 की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके साथ ही Exam Date भी सामने आ गई है | 13 अप्रैल 2025 को होने वाली इस Exam के लिए क्या Eligibility criteria चाहिए ओर Admit Card Download कैसे करना होगा इन सारी जानकारी को आज मै आपको बताने वाला हू |
Exam Date कब है?
Supreme Court Junior Assistant Exam 2025 की पहली स्टेज की लिखित परीक्षा 13 अप्रैल 2025 को होगी | यह तारीख सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर 27 मार्च 2025 को जारी की गई थी जो रविवार के दिन होगी, जिससे परीक्षार्थी को तैयारी के लिए पूरा समय मिल सके | अगर आप इसमें हिस्सा लेने जा रहे है, तो इस Exam Date को अपनी डायरी में नोट कर लें ताकि आपकी तैयारी सही दिशा में चलती रहे |
Exam Pattern कैसा होगा?
Supreme Court Junior Assistant की परीक्षा कई स्टेज में होगी | पहला स्टेज एक Objective Type लिखित परीक्षा होगी, जिसमें 125 सवाल पूछे जाएंगे | ये सवाल चार विषयों से आएंगे General English, General Knowledge, General Aptitude और Computer Knowledge | हर सवाल के लिए 1 मार्क्स मिलेगा और गलत जवाब पर 0.25 मार्क्स कटेगा | इस Exam के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा ओर इसके बाद Typing Test, Computer Test, Descriptive Test और Interview होगा |
Eligibility Criteria क्या है?
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कुछ शर्तें है | आपकी Age 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए, जो 8 मार्च 2025 तक गिनी जाएगी | अगर आप SC, ST या OBC वर्ग से है, तो आपको Age में छूट मिल सकती है | इसके अलावा, आपके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Bachelor’s Degree होनी चाहिए | साथ ही, आपको Computer पर English में 35 शब्द प्रति मिनट की Typing Speed भी चाहिए | अगर आप इन शर्तों को पूरा करते है, तो आप Application कर सकते है |
Application कैसे और कब हुआ?
Supreme Court Junior Assistant भर्ती 2025 के लिए Application की प्रक्रिया 5 फरवरी 2025 से शुरू हुई थी और 8 मार्च 2025 को खत्म हुई थी | यह Application ऑनलाइन तरीके से सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट sci.gov.in पर जाकर करना था | General और OBC परीक्षार्थी को 1000 रुपये फीस देनी थी, जबकि SC, ST और अन्य आरक्षित वर्गों को 250 रुपये | अब Application का समय खत्म हो चुका है, तो जो लोग इसमें शामिल है, वे अब सिर्फ तैयारी पर ध्यान दे |

Admit Card Download कैसे करे?
परीक्षा से पहले आपको Admit Card लेना होगा, जो आपकी परीक्षा का पासपोर्ट है | Supreme Court Junior Assistant Exam 2025 का Admit Card अप्रैल 2025 के पहले हफ्ते में जारी होगा जिसे आप सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है | Admit Card में आपका नाम, Roll Number, Exam Center और समय जैसी जानकारी होगी | इसे डाउनलोड करने के लिए आपको अपना Registration Number और Password डालना होगा |
तैयारी कैसे करें?
13 अप्रैल 2025 की Exam के लिए अभी आपके पास कुछ समय बचा है | सबसे पहले, पिछले साल के सवालों को देखें ताकि आपको अंदाजा हो कि सवाल कैसे आते है | रोजाना English, General Knowledge और Maths के सवालों की Practice करें | Typing Speed बढ़ाने के लिए Computer पर अभ्यास करें | इसके अलावा, Current Affairs के लिए अखबार पढ़ें और Computer की बेसिक जानकारी को Revise करें |
परीक्षा के दिन क्या करें ओर सैलरी कितनी मिलेगी?
Exam वाले दिन सुबह जल्दी उठें और समय पर Exam Center पहुंचें | अपने साथ Admit Card, एक Photo ID (जैसे Aadhaar Card) और जरूरी Stationery ले जाएं | Center पर पहुंचकर शांति से सवाल पढ़ें और जवाब दें | घबराने की जरूरत नहीं है, बस अपनी तैयारी पर भरोसा रखें | समय का ध्यान रखें और पहले उन सवालों को हल करें, जो आपको आसान लगें |
अगर आप सारे स्टेज पास कर लेते है, तो आपको सुप्रीम कोर्ट में Junior Assistant की नौकरी मिलेगी | शुरुआती Salary 35,400 रुपये होगी, जो भत्तों के साथ 72,040 रुपये तक पहुंचेगी |
इसे भी पड़े:
RRB 2nd Stage Computer Based Test (CBT-II): रेलवे का JE, DMS ओर CMA जैसे पदों का परीक्षा होगा इस दिन
WBBSE Madhyamik Result Date 2025: बंगाल की माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा ओर कैसे देखे
Maharashtra HSC Result 2025 Link: रिजल्ट देखने की स्टेप बाइ स्टेप प्रोसेस, पास ना हुए तो क्या करें?
TNSET Exam Result Date 2025: इस साल पास होने के लिए कितना मार्क्स चाहिए !