WBBSE Madhyamik Result Date 2025: बंगाल की माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा ओर कैसे देखे

You are currently viewing WBBSE Madhyamik Result Date 2025: बंगाल की माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा ओर कैसे देखे
WBBSE Class 10th Exam Result Date 2025

WBBSE Class 10th Exam Result Date 2025: पश्चिम बंगाल में हर साल लाखों छात्र 10वीं कक्षा की Madhyamik बोर्ड परीक्षा देते है | ये परीक्षा उनके लिए बहुत खास होती है क्योंकि ये उनके भविष्य का पहला बड़ा कदम मानी जाती है | अगर आप भी उन छात्रों में से है जो इस साल वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) की माध्यमिक परीक्षा में शामिल हुए है, तो आपके मन में एक सवाल जरूर होगा WBBSE Class 10th Exam Result Date 2025 कब है? आपको बता दे की हर साल की तरह इस साल भी रिजल्ट मई 2025 को आने की संभबना है |

WBBSE Madhyamik 2025 परीक्षा कब हुई थी?

सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि WBBSE की 10वीं कक्षा की Madhyamik परीक्षा 2025 में कब हुई थी | इस साल ये परीक्षाएं 10 फरवरी से शुरू हुईं और 22 फरवरी तक चली है | लाखों छात्रों ने पूरे राज्य में अलग-अलग सेंटरों पर अपनी परीक्षा दी है | अब जब परीक्षा खत्म हो चुकी है, तो हर किसी की नजर रिजल्ट की तारीख पर टिकी है | छात्रों के साथ-साथ उनके माता-पिता भी बेसब्री से इंतजार कर रहे है रिजल्ट की |

Madhyamik 2025 रिजल्ट कब आएगा?

WBBSE Class 10th Result 2025 में कब घोषित होगा? पिछले कुछ सालों के रिजल्ट तारीख को देखें तो वेस्ट बंगाल बोर्ड आमतौर पर मई महीने में 10वीं के नतीजे घोषित करता है | इस बार भी उम्मीद है कि रिजल्ट मई 2025 के पहले या दूसरे हफ्ते में आ सकता है | हालांकि, बोर्ड ने अभी तक कोई आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है | जैसे ही कोई पक्की खबर आएगी, हम आपको तुरंत अपडेट करेंगे | इसलिए, आपको सलाह है कि WBBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर रखें |

रिजल्ट की घोषणा कैसे होगी?

वेस्ट बंगाल बोर्ड हर साल अपने रिजल्ट की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए करता है | इस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड के अध्यक्ष या कोई बड़ा अधिकारी रिजल्ट की तारीख और समय बताते है | इसके बाद रिजल्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाता है | पिछले साल यानी 2024 में, रिजल्ट 2 मई को सुबह 9 बजे घोषित हुआ था और छात्र 9:45 बजे से इसे चेक कर पाए थे | इस बार भी कुछ ऐसा ही होने की संभावना है |

Madhyamik 2025 Result कैसे देखे

रिजल्ट चेक करने के लिए आपको बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे | सबसे पहले WBBSE की ऑफिशियल वेबसाइट wbbse.wb.gov.in या wbresults.nic.in पर जाएं | वहां आपको “Madhyamik Result 2025” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें | इसके बाद अपना रोल नंबर और जन्म तारीख डालें ओर सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा | आप चाहें तो इसे डाउनलोड भी कर सकते है | अगर इंटरनेट ना हो, तो आप SMS के जरिए भी रिजल्ट देख सकते है | इसके लिए “WB 10” लिखकर अपना रोल नंबर टाइप करें और इसे 56263 या 56070 पर भेज दें |

Step Number Step Description
1 Visit the Website Open the official WBBSE website wbbse.wb.gov.in or wbresults.nic.in.
2 Select Result Link Find the “Madhyamik Result 2025” link on the homepage and click it.
3 Enter Roll Number Type your roll number correctly as mentioned on your admit card.
4 Fill Date of Birth Enter your date of birth in (DD/MM/YYYY) format.
5 Submit Click on the “Submit” button.
6 View Result Your result will appear on the screen; check it carefully.
7 Download Download the result as a PDF or take a printout.
8 Check via SMS (Optional) Send “WB 10” followed by your roll number to 56263 or 56070.
9 Contact School (If Needed) Reach out to your school for help if there’s any issue.
10 Collect Marksheet Get your original marksheet from the school after the result is declared.

2024 का रिजल्ट कैसा रहा?

पिछले साल यानी 2024 में, करीब 9.84 लाख छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी ओर उस साल पास होने की प्रतिशत 86.15% थी | कई जिलों ने शानदार प्रदर्शन किया था, जैसे ईस्ट मिदनापुर में 96.81% छात्र पास हुए थे | इस बार भी उम्मीद है कि छात्र अच्छा प्रदर्शन करेंगे | रिजल्ट आने के बाद आपका अगला कदम होगा अपने भविष्य की प्लानिंग | 10वीं के बाद आप साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स में से कोई स्ट्रीम चुन सकते है |

Result Review कैसे करे 

कई बार छात्रों को लगता है कि उन्हें जितने नंबर मिलने चाहिए थे, उतने नहीं मिले | ऐसे में आप अपने उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच (री-चेकिंग) या री-एवैल्यूएशन के लिए अप्लाई कर सकते है | इसके लिए आपको अपनी स्कूल के जरिए फॉर्म भरना होगा और थोड़ी फीस जमा करनी होगी | ये प्रक्रिया रिजल्ट आने के कुछ दिनों बाद शुरू होती है | अगर कोई गलती हुई होगी, तो आपके नंबर बढ़ सकते है |

अगर कोई छात्र एक या दो सब्जेक्ट में पास नहीं हो पाता, तो उसे परेशान होने की जरूरत नहीं है | WBBSE हर साल कंपार्टमेंट एग्जाम करवाता है जो जून या जुलाई में हो सकती है और इसके नतीजे अगस्त तक आ जाते है | इसके लिए आपको अपनी स्कूल से संपर्क करना होगा और जरूरी फॉर्म भरना होगा |

इसे भी पड़े:

Maharashtra HSC Result 2025 Link: रिजल्ट देखने की स्टेप बाइ स्टेप प्रोसेस, पास ना हुए तो क्या करें?

TNSET Exam Result Date 2025: इस साल पास होने के लिए कितना मार्क्स चाहिए !

MAH MCA CET Exam Updates 2025: सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और सफलता के लिए टिप्स

Maiya Samman Yojana 2025: झारखंड की महिलाओं को आब मिलेगा हर महीने 2500 रुपये

Rohit Roy

नमस्कार दोस्तों मै Rohit Roy इस वेबसाईट का लेखक हू | मै इस वेबसाईट मै सरकारी योजना, नौकरी ओर परीक्षा से जूरे अपडेट को शेयर करता हू | लैटस्ट सरकारी नौकरी ओर योजना की जानकारी के लिए हमारे साथ जूरे रहे |

Leave a Reply